WPL 2026 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार (16 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 32 रन से हरा दिया। आरसीबी की तीन मैच में यह लगातार तीसरी जीत है। पहली बार ऐसा हुआ है जब WPL के एक सीजन में आरसीबी ने अपने पहले तीन मैच जीते हैं।
इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। टीम के 6 पॉइंट्स हो गए हैं और नेट रनरेट +1.828 हो गया है। वहीं गुजरात की टीम हार के बावजूद भी नंबर 3 पर बनी हुई है। चार मैच में गुजरात की यह दूसरी हार है और 4 पॉइंट्स के साथ नेट रनरेट गिरकर -0.319 हो गया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। टीम की खराब रही और 43 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद राधा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों में 105 रन की तूफानी साझेदारी की।
Three matches, three wins, RCB commanding the WPL 2026 points table pic.twitter.com/dx600I933a
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 16, 2026