Advertisement

भारत- अफगानिस्तान टेस्ट मैच से पहले आई बुरी खबर, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर बाहर होने का खतरा

कोलकाता, 1 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट विकेटकीपर रिद्विमान साहा का अंगुठे में चोट के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरू में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। साहा को इंडियन प्रीमियर लीग

Advertisement
Wriddhiman Saha awaits BCCI doctor's advice
Wriddhiman Saha awaits BCCI doctor's advice (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 01, 2018 • 10:14 AM

कोलकाता, 1 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट विकेटकीपर रिद्विमान साहा का अंगुठे में चोट के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरू में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। साहा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 25 मई को यहां ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर-2 मैच में अंगुठे में चोट लग गई थी। साहा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपिंग कर रहे थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 01, 2018 • 10:14 AM

साहा ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा, " ईमानदारी से कहूं तो दुर्भाग्यवश, मैं अभी फिट नहीं हूं। यह मेरे हाथ में नहीं है और इस पर चयनकर्ता ही फैसला लेंगे।" 

Trending

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

उन्होंने कहा, "मुझे अभी सही स्थिति के बारे में पता नहीं, इसलिए मैं इस पर कोई टिपण्णी नहीं कर सकता कि अफगानिस्तान टेस्ट में खेलूंगा या नहीं। बीसीसीआई मेरी चोट पर लगातार नजर बनाए हुई है। सबकुछ इस चीज पर निर्भर करता है चोट से मैं कितना उबर पाता हूं।" 

विकेटकीपर ने कहा, "आप्रेशन में अभी कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर फिर से इसकी जांच करेंगे और फिर वह इस पर कोई फैसला लेंगे। अगले कुछ दिनों एक और एक्स-रे होगा इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।" 

साहा ने अफगानिस्तान टेस्ट को लेकर कहा, " यह केवल ऐतिहासिक टेस्ट का सवाल नहीं है बल्कि एक मैच में न खेलना हमेशा निराशाजनक होता है।"
 

Advertisement

TAGS
Advertisement