विराट कोहली बनाम क्रिस गेल: कौन होगा सेमीफाइनल का किंग
29 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम वर्ल्ड टी- 20 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम से होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइन मैच में सबकी
29 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम वर्ल्ड टी- 20 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम से होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइन मैच में सबकी नजर एक बार फिर से विराट कोहली और क्रिस गेल पर आकर रूक गई है। एक तरफ जहां क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम का नैय्या भारत के खिलाफ मैच में लगा सकते हैं तो वहीं भारत के लिए एक बार फिर कोहली पर टीम की उम्मीद जाकर टिक गई है। अब देखना होगा कि सेमीफाइनल में जब क्रिस गेल औऱ कोहली आमने- सामने होगें तो कौन मारेगा बाजी।
Trending
टी- 20 में क्रिस गेल का बल्ला जब बोलता है तो विरोधी गेंदबाजी की हालत खराब हो जाती है। इसका हालिया उदाहरण इस वर्ल्ड टी- 20 में वेस्टइंडीज के पहले मैच में दिखा था जब गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। गेल इस वर्ल्ड टी- 20 में कुल 3 मैच की 2 पारियों में 104 रन बना चुके हैं। एक पारी में गेल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। इस वर्ल्ड टी- 20 में गेल का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 208.00 का रहा है।
वैसे गेल की पिछले टी- 20 के 4 पारियों की बात करी जाए तो गेल ने 90.3 की औसत के साथ 271 रन जमाए हैं। इसके अलावा गेल अपने बल्लेबाजी के दौरान बेहद ही विस्फोटक नजर आते हैं इसका ही कारण है कि गेल टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। गेल के नाम कुल 98 छक्के दर्ज हैं। टी- 20 क्रिकेट में गेल का करियर बेहद ही उम्दा है। गेल ने अबतक 48 टी- 20 की 45 पारियों में कुल 1510 रन जमाए हैं जिसमें गेल का स्ट्राइक रेट 145.75 का रहा है। गेल ने टी- 20 क्रिकेट में 2 शतक औऱ 13 हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं।
भारत के खिलाफ गेल का टी- 20 रिकॉर्ड भी बेहद ही उम्दा रहा है। गेल ने अबतक भारत के खिलाफ 3 टी- 20 मैच खेलर कुल 158 रन जमाए हैं तो वहीं 98 रन की पारी गेल का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ रहा है।
आपको याद को 2010 वर्ल्ड टी- 20 में भारत के खिलाफ खेला गया 98 रन की पारी ने भारत को वर्ल्ड टी- 20 से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इसी तरह भारत के विराट कोहली भी इस वक्त टी- 20 क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। कोहली ने 2016 वर्ल्ड टी- 20 में अबतक कुल 4 मैच की 4 पारियों में कुल 184 रन 132.37 की स्ट्राइक रेट के साथ जमाए हैं। 2016 वर्ल्ड टी- 20 में कोहली के नाम 2 अर्धशतक शामिल है।
विराट कोहली के पिछली 5 पारियों पर नजर दौड़ाए तो 225 रन जमाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 82 नॉट आउट रहा है। कोहली टी- 20 में सबसे तेजी से 1500 रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अबतक टी- 20 क्रिकेट में कुल 42 मैच की 39 पारियों में 1552 रन जमाए हैं। कोहली का टी- 20 में स्ट्राइक रेट 132.99 का है। कोहली ने टी- 20 में कुल 15 हाफ सेंचुरी ठोक डाले हैं।
साल 2016 के वर्ल्ड टी- 20 में कोहली का परफॉर्मेंस बेहद ही कमाल का है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने अबतक केवल 2 टी- 20 मैच खेले हैं जिसमें कोहली ने 1 अर्धशतक जमाते हुए कुल 68 रन ठोके हैं। कोहली टी- 20 में कुल 31 छक्के जमा चुके हैं तो वहीं 162 चौके जमा चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट प्रमियों की नजर कोहली और क्रिस गेल पर रहेगी। अब देखना ये होगा कि वेस्टइंडीज के तरफ से कोहली से पार पाने के लिए कौन सी रणनीति तैयार करेगी तो वहीं भारत के लिए गेल के आक्रमण को रोकने के लिए कौन सा हथियार कारगर साबित होगा।
भारत के पास गेल को रोकने के लिए नेहरा जी जैसे अनुभव तेज गेंदबाज के साथ अश्विन की जादूयी स्पिन गेंदबाजी है। भारत की टीम गेल को जल्द से जल्द निपटने की तैयारी करेगी। अब देखना होगा इस महामुकाबले में किस बल्लेबाज का जादू क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोलता है।