India Qualification Scenario WTC 2025-27 Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की WTC 2025-27 फाइनल की राह और मुश्किल हो गई है। गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हार ने भारत को पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर धकेल दिया है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि भारत अभी भी रेस से बाहर नहीं हुआ है। आगे आने वाली 9 टेस्ट मैचों में टीम के पास वापसी का बड़ा मौका है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की करारी हार ने टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है। गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में मिली 408 रन की हार ने टीम को WTC टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। जिसके चलते भारत का पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) गिरकर 48.15 पर आ गया है।
भारत अब तक इस चक्र में 9 मैच खेल चुका है जिसमें 4 जीते हैं, 4 हारे हैं और 1 ड्रॉ रहा है। अपने ही घर में न्यूजीलैंड से मिली 3-0 और अब साउथ अफ्रीका से क्लीन स्वीप ने स्थिति को और बिगाड़ दिया।