पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में गेंद से कहर बरपाते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट झटके और एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। ये प्रदर्शन ना सिर्फ मैच का टर्निंग पॉइंट बन सकता है, बल्कि कई दिग्गजों के रिकॉर्ड भी टूट गए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका पर कहर ढा दिया। दूसरे दिन उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 138 रन पर समेट दिया।
कमिंस ने वियान मुल्डर को पहले दिन आउट किया था, लेकिन असली धमाका दूसरे दिन हुआ। उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा (36) को आउट कर शुरुआत की, फिर एक ही ओवर में काइल वेरेन (13) और मार्को जानसेन (0) को चलता किया। इसके बाद डेविड बेडिंघम को भी विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया और पांच विकेट पूरे किए। कमिंस यही नहीं रुके, उन्होंने आखिरी विकेट कागिसो रबाडा (1) को आउट कर साउथ अफ्रीका की पारी का काम तमाम कर दिया। इस स्पेल के साथ उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।