WTC Final 2025 Teams,Live Streaming Details: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए मंगलवार (13 मई) को दोनों ही टीमों का ऐलान हो गया। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार इस खिताब मुकाबले में पहुंची है।
साउथ अफ्रीका टीम में इस मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की वापसी हुई है, जिन्होने आखिरी टेस्ट मैट अगस्त 2024 में खेला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है जो पीठ की सर्जरी से ठीक होकर लौटे हैं और पिछले 12 महीने में इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। वहीं टीम में ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर भी हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरूआत की है।
टीमें इस प्रकार हैं