Cricket Image for Wtc Final Ajinkya Rahane Becomes Worlds 3rd Batsmen To Get Out On 49 In The Final (Image Source: Google)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैंपटन के मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत की पहली पारी 217 रनों पर सिमटी।
इस पारी में भारत के लगभग सभी बल्लेबाजों को एक बेहतरीन शुरुआत मिली और लेकिन कोई भी बल्लेबाज इसे एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका। रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए, शुभमन गिल 28 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।
पुजारा हालांकि सस्ते में निपट गए और वो 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दोनों ही अपने-अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन दोनों ने अहम समय में अपना विकेट फेंक दिया। एक तरफ कोहली जहां 44 रन पर आउट हुए तो वहीं अजिंक्य रहाणे अपने अर्धशतक से महज एक रन दूर रह गए और वो 49 रन पर काइल जैमीसन का शिकार बनें।