WTC Final में बनाए 145 गेंदों में 23 रन, अब फैंस कर रहे हैं पुजारा को टीम से बाहर करने की मांग
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम संकट में नजर आ रही है। इस महामुकाबले के आखिरी दिन टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन से आगे खेलना शुरू
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम संकट में नजर आ रही है। इस महामुकाबले के आखिरी दिन टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले 10 ओवर के अंदर ही विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए।
पुजारा ने 80 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 15 रन बनाए। उनकी इस धीमी पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बड़े मैच में पुजारा ने कुल दोनों पारियों में 145 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 23 रन ही बनाए जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बाहर करने की मांग भी करने लगे हैं।
Trending
कई फैंस पुजारा की धीमी पारी से इतना भड़क उठे हैं कि वो उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं जबकि कई फैंस का कहना है कि पुजारा विदेशी परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते हैं और इसलिए टीम को किसी और खिलाड़ी की तरफ देखना चाहिए।
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से पुजारा को ट्रोल कर रहे हैं।
Pujara played 145 balls in this match for his 23 . Even if he had scored 50-55 runs in 145 balls , Team India would have had 72 runs lead till now which would have made India’s position stronger. Runs win u matches and not just playing balls. #INDvsNZ #WTC2021Final
— Punwala (@ABkanand) June 23, 2021
I think Indian team should take a step of considering pujara to step down from team and why they are playing defensive rather they know they will lose they should attack and play. Worst team strategy by kohli.
— Santiago neon9 (@PdSandipan) June 23, 2021
Blunders in team selection has led India here. First no Bhuvi also why are we keeping up with Pujara. We have better young players in team. Probably Mayank should have played this game
— Amit Saurabh (@AmitSau24662473) June 23, 2021
Pujara is useless man, 80 balls khelke 15 runs banata and then out.
— satvik bajpai (@satvik_bajpai30) June 23, 2021