WTC Final: ऋषभ पंत से 'गाबा' के कमाल की उम्मीद, साउथहैम्पटन के मैदान पर फैंस हुए इमोशनल
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टीम इंडिया की डूबती नैया को पार लगाने का पूरा दारोमदार एक बार फिर ऋषभ पंत के कंधों पर आ चुका
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। साउथहैम्पटन के मैदान पर छठे दिन के खेल में टीम इंडिया ने विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे का विकेट जल्दी गंवा दिया। टीम इंडिया की डूबती नैया को पार लगाने का पूरा दारोमदार एक बार फिर ऋषभ पंत के कंधों पर आ चुका है।
लंच ब्रेक तक टीम इंडिया की बढ़त 98 रनों की हो चुकी है। वहीं ऋषभ पंत 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऋषभ पंत ऐसे ही मुश्किल हालातों में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खतरों से निकाल चुके हैं जिसके चलते फैंस को उम्मीद है कि पंत शायद ऑस्ट्रेलिया में किए गए अपने करिश्मे को एक बार फिर दोहरा दें।
Trending
साउथहैम्पटन के मैदान पर कई फैंस को इमोशनल होते हुए देखा गया। एक भारतीय फैन ने प्लेकार्ड लेकर पंत और टीम इंडिया को चीयर करने की कोशिश की जिसपर लिखा था पंत आज फिर तुम गाबा को दोहरा दो। वहीं दूसरे फैन ने जो प्लेकॉर्ड दिखाया उसपर पंत को गाबा में किए गए काम को दोहराने के लिए मोटिवेट किया जा रहा था।
We are hoping this from Rishabh pant#pant#WTC2021Final #IndiaVsNewZealand pic.twitter.com/FRtf5sa0rW
— Yuvi Rajput (@YuviRaj33613617) June 23, 2021
Rohit Sharma talking to Rishabh Pant before the start of Today's Play. Today will be a big and important day for Rishabh Pant. #INDvsNZ pic.twitter.com/bzOwjNn56k
— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 23, 2021
Whenever Pant bats: pic.twitter.com/Lcg29yT9SK
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2021
बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 249 रन बनाकर 32 रनों की बढ़त ले ली थी। मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश के चलते हो ही नहीं पाया था। वहीं दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते मैच में महज 64.4 ओवर का ही खेल हो सका था। मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में आज रिजर्व डे एक्टिव हुआ है।