WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन मैदान पर खेला जा रहा है। WTC फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शानदार लय में नजर आ रहे थे। नील वैगनर का शिकार बनने से पहले रहाणे ने शानदार 49 रन बनाए थे।
नील वैगनर ने शानदार प्लानिंग के तहत अजिंक्य रहाणे को आउट किया था। नील वैगनर अक्सर शॉर्ट बॉल का जाल बिछाकर बल्लेबाजों का शिकार करते हैं और ऐसा ही कुछ उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ भी किया। नील वैगनर ने जानबूझकर तीन फील्डर लेग साइड में रखे. इनमें से एक फाइन लेग, दूसरा स्क्वेयर लेग और तीसरा मिड ऑन की तरफ था।
नील वैगनर की शॉर्ट बॉल योजना काम कर गई और रहाणे किसी खिलौने की तरह उनका शिकार बन गए। नील वैगनर ने रहाणे को छोटी गेंद रखी जिसपर रहाणे ने पुल शॉट खेला लेकिन वह पूरी तरह से इस शॉट को खेलने के लिए तैयार नहीं हो सके और गेंद सीधे स्क्वेयर लेग पर खड़े टॉम लाथम के हाथों में चली गई और रहाणे को अपना विकेट गंवाना पड़ा।
Wagner with shortballshe never gets tired! Two consecutive short balls & Rahane gave away his wicket soo easily pic.twitter.com/NgoAOXnBXn
— McMaraq (@LostInTheMaraq) June 20, 2021