VIDEO : साउथैम्पटन में शास्त्री ने बनाया नया दोस्त, टीम इंडिया को छोड़ 'डॉगी' को कराई फील्डिंग
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। एकतरफ कीवी टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाकर बुलंद हौंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। एकतरफ कीवी टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाकर बुलंद हौंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ एक इंट्रास्कवॉड मैच के जरिए ही अपनी तैयारियों को अंज़ाम दिया है।
एकतरफ विराट कोहली की टीम प्रैक्टिस कर रही थी, तो दूसरी ओर हेड कोच रवि शास्त्री भी खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए थे। वहीं, शास्त्री इस खिताबी मुकाबले से पहले थोड़ा एंजॉय भी करते दिखाई दिए।
Trending
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक डॉगी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस डॉगी का नाम विंस्टन है और ये ये डॉगी साउथैंप्टन के क्यूरेटर साइमन ली का है। शास्त्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद हमारे दोस्त विंस्टन ने खुद के लिए एक टेनिस बॉल जीती है।"
Our buddy Winston earns himself a tennis ball after #TeamIndia’s practice session #WTCfinal pic.twitter.com/tEeLYS3xBs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 15, 2021
शास्त्री द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को फैंस का काफी प्यार भी मिल रहा है और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया है। अगर इस खबर से हटकर बात करें, तो क्रिकेट फैंस को 18 तारीख का बेसब्री से इंतजार है।