Advertisement
Advertisement
Advertisement

वकार यूनिस ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बिना ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं

लाहौर, 18 मार्च| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के मैच आयोजित करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए।  वकार ने...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 18, 2020 • 12:08 PM
Waqar Younis​​​​​​​
Waqar Younis​​​​​​​ (IANS)
Advertisement

लाहौर, 18 मार्च| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के मैच आयोजित करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए। 

वकार ने यूट्यूब चैनल-क्रिकेटबाज को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "मुझे पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति अच्छी नहीं है, जहां तक ही दोनों देशों की सरकार के स्तर पर भी स्थिति बेहतर नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि चैंपियनशिप में इसके लिए आईसीसी को ज्यादा सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए।"

Trending


टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के अनुसार हर टीम को आठ टीमों में से छह टीमों के खिलाफ खेलना होगा। इसका मतलब है कि दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दो टीमें एक-दूसरे के सामने नहीं आएंगी। इस चैंपियनशिप की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है और इसका फाइनल लॉडर्स में 10 से 14 जून 2021 के बीच खेला जाएगा।

वकार ने कहा, "आईसीसी को इसमें दखल देना चाहिए और कुछ करना चाहिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बिना टेस्ट चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं है।"

दोनों टीमों ने 2007 के बाद से द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं खेली है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement