Advertisement
Advertisement
Advertisement

यशस्वी जायसवाल ने 265 रन ठोककर रचा इतिहास, सबसे तेज 1000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए साउथ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के फाइनल (Duleep Trophy Final) की दूसरी पारी में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा। 20 वर्षीय यशस्वी ने 323 गेंदों में 30 चौकों और 4...

Advertisement
यशस्वी जायसवाल ने 265 रन ठोककर रचा इतिहास, सबसे तेज 1000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल ने 265 रन ठोककर रचा इतिहास, सबसे तेज 1000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 24, 2022 • 01:22 PM

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए साउथ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के फाइनल (Duleep Trophy Final) की दूसरी पारी में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा। 20 वर्षीय यशस्वी ने 323 गेंदों में 30 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 265 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर ली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 24, 2022 • 01:22 PM

यशस्वी भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ 13 पारियों में यह कारनामा किया है। 
यशस्वी से पहले रुसी मोदी और अमोल मजमूदार ने भारत के लिए 13 पारियों में 1000 फर्स्ट क्लास रन पूरे किए थे। विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच थे। 

Trending

यशस्वी दलीप ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ा। पुजारा ने 2016 में नाबाद 256 रन की पारी खेली थी। 

इसके अलावा यशस्वी फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के फाइनल में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। 20 साल 270 दिन की उम्र में उन्होंने यह कारनामा किया।  

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि मौजूदा दलीप ट्रॉफी में यशस्वी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने तीन मैच की पांच पारियों में 99.40 की औसत से 497 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement