Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ये कारनामा
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो कि टी20 इंटरनेशनल में अब तक दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका।
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो कि टी20 इंटरनेशनल में अब तक दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका। ये रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भी नहीं बना सके।
एक बॉल पर जड़े दो छक्के
Trending
दरअसल, इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सिकंदर रजा अपनी टीम के लिए पहला ओवर करने आए। इंडिया के लिए ओपनिंग यशस्वी और शुभमन गिल कर रहे थे।
यहां यशस्वी ने सिकंदर रजा को एक के बाद एक दो लंबे छक्का मारे, ये भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर हुआ था। सिकंदर रजा ने शुरुआती बॉल पर एक नो बॉल फेंका था जिस वजह से यशस्वी को एक फ्री हिट मिली। इन दोनों ही बॉल पर यशस्वी ने छक्के मारे और पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने टी20 इंटरनेशनल की पहली बॉल पर 12 रन बनाने का ये कारनामा किया हो। आपको बता दें कि इस दौरान इंडियन टीम को पहली लीगल बॉल पर कुल 13 रन मिले थे। यही वजह है ये खास रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है।
.@ybj_19 started the final T20I of the Zimbabwe tour with a flourish #SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia | @BCCI pic.twitter.com/7dF3SR5Yg1
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 14, 2024
रजा ने लिया जायसवाल से बदला
यशस्वी टीम को तूफानी शुरुआत दिलवाने के मूड में थे, लेकिन सिकंदर रजा ने भी अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और ओवर की पांचवीं ही गेंद पर यशस्वी से बदला लेते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यशस्वी 5 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि ये जिम्बाब्वे के लिए बड़ी सफलता थी क्योंकि पिछले मैच में जायसवाल ने 53 बॉल पर नाबाद 93 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
India Playing XI: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
Zimbabwe Playing XI : वेस्ले मधेवी , तडिवनाशे मरुमनि, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, डायोन मायर्स, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, ब्रैंडन मावुता , ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा।