Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ये कारनामा (Yashasvi Jaiswal Record)
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो कि टी20 इंटरनेशनल में अब तक दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका। ये रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भी नहीं बना सके।
एक बॉल पर जड़े दो छक्के
दरअसल, इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सिकंदर रजा अपनी टीम के लिए पहला ओवर करने आए। इंडिया के लिए ओपनिंग यशस्वी और शुभमन गिल कर रहे थे।