यशस्वी जायसवाल ने की डॉन ब्रैडमैन के महारिकॉर्ड की बराबरी, 7 पारी मे 618 रन ठोककर की रिकॉर्ड्स की बा (Image Source: Google)
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक और शानदार पारी खेलकर इतिहास दिया। सीरीज के लगातार चौथे मुकाबले में चौथा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए जायसवाल ने 117 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान 22 साल के जायसवाल ने इस सीरीज में अपने 600 रन पूरे कर लिए। वह 7 पारियों में 103 की औसत से 618 रन बना चुके हैं।
भारत के पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज
जायसवाल भारत के पहले बाएं हाथ के क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज मे 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में 534 रन बनाए थे।