यशस्वी जायसवाल ने की डॉन ब्रैडमैन के महारिकॉर्ड की बराबरी, 7 पारी मे 618 रन ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक और शानदार पारी खेलकर इतिहास दिया। सीरीज के लगातार चौथे मुकाबले में चौथा...
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक और शानदार पारी खेलकर इतिहास दिया। सीरीज के लगातार चौथे मुकाबले में चौथा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए जायसवाल ने 117 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान 22 साल के जायसवाल ने इस सीरीज में अपने 600 रन पूरे कर लिए। वह 7 पारियों में 103 की औसत से 618 रन बना चुके हैं।
भारत के पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज
Trending
जायसवाल भारत के पहले बाएं हाथ के क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज मे 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में 534 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर की बराबरी
जायसवाल दूसरे भारतीय ओपनर हैं, जिन्होंने एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में हुई सीरीज में 774 रन और 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 732 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़कर जायसवाल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 छक्के जड़ लिए हैं। लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेदुलकर हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 छक्के जड़े थे।
Most 6s for India in Test against an Opponent
— (@Shebas_10dulkar) February 24, 2024
25 - Sachin Tendulkar v AUS
23 - Yashasvi Jaiswal v ENG*
22 - Rohit Sharma v SA
21 - Kapil Dev v ENG
21 - Rishabh Pant v ENG
Jaiswal just in 7 Innings #INDvENG
इसके अलावा भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गावस्कर और विराट कोहली की बराबरी कर संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सिर्फ 8 टेस्ट में जायसवाल 26 छक्के जड़ चुके हैं।
डॉन ब्रैडमैन की लिस्ट में शामिल
Also Read: Live Score
जायसवाल 23 साल से कम की उम्र मे एक टेस्ट सीरीज मे 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले जॉर्ज हेडली, डॉन ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स, नील हार्वे, सुनील गावस्कर और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया था।
600+ runs in a Test series before turning 23
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 24, 2024
George Headley
Don Bradman
Gary Sobers
Neil Harvey
Sunil Gavaskar
Graeme Smith
Yashasvi Jaiswal#INDvENG