इंडियन T20 WC टीम का हिस्सा बन सकते हैं ये 3 युवा खिलाड़ी, एक है मैच फिनिशर
साल 2024 में टी20 विश्व कप खेला जाना है जो कि वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाएगा। आईसीसी का ये टूर्नामेंट इंडियन टीम किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
आज रिंकू सिंह के नाम से कोई क्रिकेट फैन परिचित ना हो, शायद ही ऐसा होगा। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ इंडियन टीम का नया फिनिशर बन चुका है। रिंकू ने अब तक इंडिया के लिए सिर्फ 7 टी20 मैच में 4 पारियां खेली है जिसमें से तीन बार वो नॉट आउट रहे हैं। रिंकू का इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अब तक 216 का स्ट्राइक रेट रहा है। ये छोटे कद का बल्लेबाज़ अपने बल्ले के दम पर बड़े मुकाबले के नतीजे बदल सकता है ऐसे में रिंकू को भी इग्नोर करना बेहद मुश्किल रहेगा। रिंकू इंडियन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनने के बड़े दावेदार हैं।
Trending
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
Also Read: Live Score
एक और युवा टैलेंट और कमाल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। तिलक वर्मा इंडियन टी20 और ओडीआई साइड के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं। ये 21 वर्षीय खिलाड़ी इंडियन टीम के लिए 12 टी20 मैच और एक एकदिवसीय मुकाबला खेल चुका है। ये भी बता दें कि तिलक थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, ऐसे में अगर वो आगामी टी20 विश्व कप में इंडियन टीम का हिस्सा बनते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।