ब्रिस्बेन, 15 दिसंबर (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से ब्रिस्बेन में पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान को दो बड़े खिलाड़ियों के बीच में झगड़ा हो गया।
PHOTOS: ये हैं वर्ल्ड की बेहद खूबसूरत महिला क्रिकेटर, जरूर देखें
खबरों के अनुसार टीम प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलते समय तेज गेंदबाज वहाब रियाज और लेग स्पिनर यासिर शाह के बीच तीखी बहस हो गई। मैच के दौरान टैकल करने के बाद ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। दोनों ही खिलाड़ी अभ्यास के दौरान अलग-अलग टीम में थे।
दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि साथी खिलाड़ी और मिकी आर्थर को बीच-बचाव करने आगे आना पड़ा। आर्थर ने दोनों खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया।
पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर वसीम बारी ने कहा कि “फुटबॉल मैच के दौरान अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाने के कारण यह घटना हुई। लेकिन हमनें मामले को निपटा दिया है और अब दोनों खिलाड़ी ठीक हैं।“