Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों के बीच हुआ झगड़ा, कोच ने निकाला मैदान से बाहर

ब्रिस्बेन, 15 दिसंबर (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से ब्रिस्बेन में पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान को दो बड़े खिलाड़ियों के बीच में झगड़ा हो गया। PHOTOS: ये

Advertisement
यासिर शाह और वहाब रियाज इमेज
यासिर शाह और वहाब रियाज इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 15, 2016 • 12:03 AM

ब्रिस्बेन, 15 दिसंबर (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से ब्रिस्बेन में पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान को दो बड़े खिलाड़ियों के बीच में झगड़ा हो गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 15, 2016 • 12:03 AM

PHOTOS: ये हैं वर्ल्ड की बेहद खूबसूरत महिला क्रिकेटर, जरूर देखें

खबरों के अनुसार टीम प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलते समय तेज गेंदबाज वहाब रियाज और लेग स्पिनर यासिर शाह के बीच तीखी बहस हो गई। मैच के दौरान टैकल करने के बाद ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। दोनों ही खिलाड़ी अभ्यास के दौरान अलग-अलग टीम में थे।

Trending

दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि साथी खिलाड़ी और मिकी आर्थर को बीच-बचाव करने आगे आना पड़ा। आर्थर ने दोनों खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया। 
पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर वसीम बारी ने कहा कि “फुटबॉल मैच के दौरान अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाने के कारण यह घटना हुई। लेकिन हमनें मामले को निपटा दिया है और अब दोनों खिलाड़ी ठीक हैं।“

PHOTOS: मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद बोल्ड, जरूर देखें

हालांकि  बारी ने कहा है कि टीम प्रबंधन ने इन दोनों के खिलाफ ने कार्रवाई कर सकता है। कोई बड़ा मामला नहीं हुआ लेकिन यह अनुशासनात्मक उल्लंघन है। पूरे मामले पर दोनों का पक्ष सुनने के बाद प्रबंधन कोई फैसला लेगा।

हालांकि मामला मीडिया मे आने के बाद यासिर और वहाब ने अपने झगड़े पर सफाई देते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह कह रहे हैं मीडिया में दिखाई जा रही खबरें गलत हैं। मैं और यासिर बहुत अच्छे दोस्त हैं और ऐसा कुछ नहीं है कि हम एक दूसरे के खिलाफ हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement