Advertisement

यो- यो टेस्ट में होने वाला है बदलाव, कोच रवि शास्त्री के कहने पर होगा ऐसा !

10 सितंबर। टीम इंडिया के दोबारा कोच बने रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला करने जा रहे हैं। रवि शास्त्री खासकर भारतीय टीम में चयन के लिए प्रस्तावित यो- यो टेस्ट के क्वालीफिकेशन मार्क की...

Advertisement
यो- यो टेस्ट में होने वाला है बदलाव, कोच रवि शास्त्री के कहने पर होगा ऐसा ! Images
यो- यो टेस्ट में होने वाला है बदलाव, कोच रवि शास्त्री के कहने पर होगा ऐसा ! Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 10, 2019 • 02:45 PM

10 सितंबर। टीम इंडिया के दोबारा कोच बने रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला करने जा रहे हैं। रवि शास्त्री खासकर भारतीय टीम में चयन के लिए प्रस्तावित यो- यो टेस्ट के क्वालीफिकेशन मार्क की तयसीमा जो इस समय 16.1 है को अब बढ़ाकर 17 करने की योजना बना रहे हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 10, 2019 • 02:45 PM

भारतीय टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों को यो- यो टेस्ट में पास होने के लिए अब क्वालीफिकेशन मार्क 17 तक पहुंचना अनिवार्य होगा। माना जा रहा है कि रवि शास्‍त्री इस मुद्दे को लेकर जल्द एक बैठक करने वाले हैं।   

Trending

गौरतलब है कि जब से भारतीय टीम में चयन को लेकर यो- यो टेस्ट का प्रावधान बनाया गया है तब से भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस लाजबाव हुई है। खासकर कोहली ने जिस तरह से अपनी फिटनेस पर काम किया है उससे हर खिलाड़ी खुद को मोटीवेट करता है।  

गौरतलब है कि यो- यो टेस्ट में पास नहीं होने के कारण ही अंबाती रायडु जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सके थे। आपको बता दें कि भारतीय टीम सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 

Advertisement

Advertisement