यो- यो टेस्ट में होने वाला है बदलाव, कोच रवि शास्त्री के कहने पर होगा ऐसा ! Images (Twitter)
10 सितंबर। टीम इंडिया के दोबारा कोच बने रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला करने जा रहे हैं। रवि शास्त्री खासकर भारतीय टीम में चयन के लिए प्रस्तावित यो- यो टेस्ट के क्वालीफिकेशन मार्क की तयसीमा जो इस समय 16.1 है को अब बढ़ाकर 17 करने की योजना बना रहे हैं।
भारतीय टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों को यो- यो टेस्ट में पास होने के लिए अब क्वालीफिकेशन मार्क 17 तक पहुंचना अनिवार्य होगा। माना जा रहा है कि रवि शास्त्री इस मुद्दे को लेकर जल्द एक बैठक करने वाले हैं।
गौरतलब है कि जब से भारतीय टीम में चयन को लेकर यो- यो टेस्ट का प्रावधान बनाया गया है तब से भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस लाजबाव हुई है। खासकर कोहली ने जिस तरह से अपनी फिटनेस पर काम किया है उससे हर खिलाड़ी खुद को मोटीवेट करता है।