24 जुलाई,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया में शामिल होने के लिए जरूरी यो-यो टेस्ट को लेकर पिछले कुछ समय में कई दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं। इस टेस्ट के चलते फॉर्म में होते हुए भी अंबाती रायडू को इंग्लैंड में हुई लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर कर दिया गया। वहीं मोहम्मद शमी को अफगानिस्तान के लिए एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि अब शमी ने यह टेस्ट पास कर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह बना ली हैं।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अब यो-यो टेस्ट को लेकर अपनी राय रखी है।
सचिन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “खिलाड़ियों की फिटनेस जाँच करने के लिए यो यो टेस्ट एकमात्र जरिया नहीं हैं। खिलाड़ियों को उनके क्षमता के आधार पर जांचना चाहिए। उनका मानना है की सारी खिलाड़ियों की शारीरिक बनावट एक जैसी नहीं होती लेकिन उनके अंदर क्षमता होती है वो क्रिकेट के मैदान पर अपना हुनर दिखा सके। ”