Advertisement

पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर बोले,इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों के पास कौशल की कमी 

इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) का कहना है कि इंग्लैंड के मौजूदा युवा बल्लेबाजों के पास स्पिन के मददगार वाली पिच पर खेलने के कौशल की कमी है और वह इस तरह नहीं खेल पाए

Advertisement
Cricket Image for पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर बोले,इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों के पास कौशल की कमी 
Cricket Image for पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर बोले,इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों के पास कौशल की कमी  (England Cricket Team, Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2021 • 12:17 PM

38 वर्षीय पनेसर ने कहा, "दर्शकों के होने से प्रभाव पड़ता है। भारत दौरे से पहले इंग्लैंड श्रीलंका गई थी जहां दर्शक मौजूद नहीं थे और इंग्लैंड ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया। यहां भी पहले टेस्ट में दर्शक नहीं थे और इंग्लैंड ने जीत हासिल की। लेकिन दूसरे मैच से दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी गई और भारत ने वापसी की। मेरे ख्याल से दर्शकों के होने से प्रभाव पड़ता है। दर्शकों का असर इंग्लैंड पर पड़ा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2021 • 12:17 PM

मोटेरा में हुए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने पिच को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस पर पनेसर ने कहा, "हार का कोई बहाना नहीं होता। भारत ने इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड ऐसा नहीं कर सका। पिच को लेकर किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। पिच में थोड़ी घास थी जो अच्छा था। जाहिर है कि भारत भी दो दिन में मैच खत्म करना नहीं चाहता होगा।"

Trending

उन्होंने कहा, "असली बात यह है कि इंग्लैंड का कौशल भारत में थोड़ा कम है। इंग्लैंड को भविष्य में भारत दौरे पर जाने से पहले अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। इंग्लैंड की तैयारी में कुछ कमी थी।"

पनेसर ने कहा, "इंग्लैंड की टीम कुछ हद तक रूट पर निर्भर थी। रूट के आउट होते ही टीम बिखर जा रही थी। रूट ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रूट ऐसे खेल रहे थे जैसे कोई भारतीय बल्लेबाज यहां खेलता है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को कोचिंग प्रोग्राम में थोड़ा परिवर्तन करना चाहिए। उन्हें युवा बल्लेबाजों को सीखाना चाहिए कि भारत में स्पिन के खिलाफ किस तरह खेलते हैं। इंग्लैंड को भारत दौरे पर ज्यादातर स्पिन गेंदबाजों को खेलाना चाहिए था। "

पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैचों में 167 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। 

Advertisement


Advertisement