Advertisement

पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर बोले,इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों के पास कौशल की कमी 

इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) का कहना है कि इंग्लैंड के मौजूदा युवा बल्लेबाजों के पास स्पिन के मददगार वाली पिच पर खेलने के कौशल की कमी है और वह इस तरह नहीं खेल पाए

Advertisement
Cricket Image for पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर बोले,इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों के पास कौशल की कमी 
Cricket Image for पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर बोले,इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों के पास कौशल की कमी  (England Cricket Team, Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2021 • 12:17 PM

इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) का कहना है कि इंग्लैंड के मौजूदा युवा बल्लेबाजों के पास स्पिन के मददगार वाली पिच पर खेलने के कौशल की कमी है और वह इस तरह नहीं खेल पाए जिस तरह भारत ने खेला।भारत ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपनी नाम की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2021 • 12:17 PM

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए यहां आए पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इस दौरे यह सीखना चाहिए कि टर्निग विकेट पर किस तरह खेलते हैं।

Trending

पनेसर ने आईएएनएस से कहा, "इस सीरीज में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज थोड़े घबराए हुए थे और उनके पास फिलहाल इस तरह को कौशल नहीं है जो भारतीय बल्लेबाजों के पास है। कप्तान जोए रूट पर काफी जिम्मेदारियां थी और वह स्पिन के खिलाफ काफी बेहतर खेले हैं। लेकि न रूट के साथ किसी बल्लेबाज को साथ देना चाहिए था जिससे साझेदारी की जा सके।"

2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में टेस्ट पदार्पण करने वाले पनेसर ने कहा कि भारत में खेलना आसान नहीं है।

इस दौरे पर इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही थी और उसने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में हराया था लेकिन उसे अगले तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस पर इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ने कहा कि मैदान पर दर्शकों को शामिल करने का प्रभाव भी टीम पर पड़ा।

Advertisement

Read More

Advertisement