Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंकाई टीम में संगाकारा, मेहला और दिलशान की भरपाई इस खिलाड़ियों ने कर दिखाया

पोर्ट एलिजाबेथ, 24 दिसम्बर | श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि टीम के युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कुमार संगाकारा, महेला जयावर्धने तथा तिलकरत्ने दिलाशान जैसे खिलाड़ियों की भरपाई कर रहे

Advertisement
श्रीलंकाई टीम में संगाकारा, मेहला और दिलशान की भरपाई इस खिलाड़ियों ने कर दिख
श्रीलंकाई टीम में संगाकारा, मेहला और दिलशान की भरपाई इस खिलाड़ियों ने कर दिख ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 24, 2016 • 03:02 PM

पोर्ट एलिजाबेथ, 24 दिसम्बर | श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि टीम के युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कुमार संगाकारा, महेला जयावर्धने तथा तिलकरत्ने दिलाशान जैसे खिलाड़ियों की भरपाई कर रहे हैं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 24, 2016 • 03:02 PM

बीग बैश लीग में होबार्ट के गेंदबाज शॉन टेट का कमाल, मैच के दौरान फेंकी सबसे हैरान करने वाली गेंद:VIDEO

टीम के शीर्ष सात बल्लेबाजों में से चार बल्लेबाजों ने पिछले छह पारियों में से एक में निश्चित तौर पर शतक जड़ा है और कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं। धनंजय डी सिल्वा ने इस दौरान 129, 65 (नाबाद), 64 और 127 रनों की पारियां खेलीं हैं। वहीं कुशल मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पालेकेले और गाले जैसी मुश्किल पिचों पर शानदार प्रदर्शन किया है। 

Trending

VIDEO: अपनी शादी के मौके पर मनदीप सिंह ने फैन्स को दिया ये खास तोहफा, जरूर देखें

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मैथ्यूज के हवाले से लिखा है, "जब संगा (संगाकार), मेहला और दिलशान ने संन्यास लिया तो टीम में एक खालीपन आया, लेकिन युवाओं ने इसे अच्छी तरह भरा है। हमने आस्ट्रेलिया श्रृंखला में देखा। धनंजय डी सिल्वा और कुशल मेंडिस ने किस तरह टीम को संभाला। उन्हें आगे आते देखना अच्छा है।" साउथ अफ्रीका ने हाल ही में आस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है। मैथ्यूज का मानना है कि अगर उनक टीम अपनी क्षमता के अनुरूप खेलेगी तो मेजबानों को मात दे सकती है।  

BREAKING: आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत में इस मैदान पर भी खेला जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट

मैथ्यूज ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेला है। वे आस्ट्रेलिया गए और उन्हें हराकर लौटे, जो आसान नहीं है। अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेले तो उन्हें हरा सकते हैं। हमने अतीत में ऐसा किया है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement