Advertisement

युनिस खान ने संन्यास के बाद खोला बड़ा राज, पाकिस्तान का कप्तान ना बन पाने पर दिया बड़ा बयान

रोसू (डोमिनिका), 15 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज युनिस खान ने खेल को अलविदा कहने के बाद कहा है कि अगर वह कप्तानी नहीं छोड़ते तो शायद इतने ज्यादा रन नहीं बना पाते।

Advertisement
 Younis Khan admits he would not have scored so many rains had he been Pakistan’s captain
Younis Khan admits he would not have scored so many rains had he been Pakistan’s captain ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2017 • 12:04 AM

रोसू (डोमिनिका), 15 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज युनिस खान ने खेल को अलविदा कहने के बाद कहा है कि अगर वह कप्तानी नहीं छोड़ते तो शायद इतने ज्यादा रन नहीं बना पाते। युनिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां विंडसर पार्क मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2017 • 12:04 AM

पाकिस्तान ने इस मैच को 101 रनों से जीत कर युनिस और अपने कप्तान मिस्बाह उल हक को विजयी विदाई दी। मिस्बाह ने भी युनिस के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 

Trending

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने युनिस के हवाले से लिखा है, "लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे ज्यादा कप्तानी करनी चाहिए थी। लेकिन मेरा मानना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। हो सकता है कि अगर मैं कप्तान होता तो इतने रन नहीं कर पाता। लोगों का मानना है कि शायद मुझे इस बात पछतावा है लेकिन, नहीं।"    PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

उन्होंने कहा, "अगर मैं ज्यादा दिनों तक कप्तान रहता तो शायद जिम्मेदारियों के कारण मेरा ध्यान भटक जाता।"

युनिस की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने 2009 में टी-20 विश्व कप जीता था। उन्होंने नवंबर-2009 में ही कप्तानी छोड़ दी थी।

उन्होंने कहा, "मैंने जितनी भी क्रिकेट खेली है, चाहे वो क्लब क्रिकेट हो, चाहे देश के लिए या कहीं और, मैं जहां गया हूं अगर आप उन लोगों से पूछेंगे तो लोग यह नहीं कह पाएंगे कि युनिस ने कुछ कमी छोड़ी है। मैं जहां भी खेला वहां अपना 200 प्रतिशत दिया।"

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

Advertisement

TAGS
Advertisement