रोसू (डोमिनिका), 15 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज युनिस खान ने खेल को अलविदा कहने के बाद कहा है कि अगर वह कप्तानी नहीं छोड़ते तो शायद इतने ज्यादा रन नहीं बना पाते। युनिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां विंडसर पार्क मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
पाकिस्तान ने इस मैच को 101 रनों से जीत कर युनिस और अपने कप्तान मिस्बाह उल हक को विजयी विदाई दी। मिस्बाह ने भी युनिस के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने युनिस के हवाले से लिखा है, "लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे ज्यादा कप्तानी करनी चाहिए थी। लेकिन मेरा मानना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। हो सकता है कि अगर मैं कप्तान होता तो इतने रन नहीं कर पाता। लोगों का मानना है कि शायद मुझे इस बात पछतावा है लेकिन, नहीं।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप