Advertisement

आबूधाबी टेस्ट: युनूस -मिस्बाह की शानदार पारियां, पहले दिन 300 के पार पाकिस्तान

आबूधाबी, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी युनूस खान (127) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने शेख जायेद स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दिन का खेल

Advertisement
आबूधाबी टेस्ट: युनूस -मिस्बाह की शानदार पारियां, पहले दिन 300 के पार पाकिस्तान
आबूधाबी टेस्ट: युनूस -मिस्बाह की शानदार पारियां, पहले दिन 300 के पार पाकिस्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 21, 2016 • 11:39 PM

आबूधाबी, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी युनूस खान (127) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने शेख जायेद स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 304 रन बना लिए हैं। दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक 90 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। युनूस का विकेट दिन की आखिरी गेंद पर गिरा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 21, 2016 • 11:39 PM

यह भी पढ़ें: कप्तान धोनी ने इसे बताया टीम इंडिया की हार का हीरो

खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। युनूस ने अपनी शतकीय पारी में 205 गेंदें खेलते हुए 10 चौके एवं एक छक्का लगाया। कप्तान मिस्बाह अपने शतक से 10 रन दूर हैं। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 146 गेंदें खेली हैं और चार चौके एवं दो छक्के लगाए हैं। 

Trending

जरूर पढ़ें: कोहली और स्मिथ के बीच होगा घमासान, सीरीज के कार्यक्रम का हुआ एलान

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले अजहर अली छह रनों के कुल योग पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

असद शफीक (68) ने समी असलम (6) के साथ मिलकर टीम को 42 रनों तक पहुंचाया। इस साझेदारी में अधिक योगदान शफीक का था। देवेन्द्र बिशू ने समी को बोल्ड किया। इसके बाद युनूस ने शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। 

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”

129 के कुल योग पर शफीक को शेनन गाब्रियाल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद युनूस ने मिस्बाह के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की परीक्षा ली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की।

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement