'आईसीसी ट्रॉफी छोड़ो, उन्होंने तो IPL ट्रॉफी भी नहीं जीती है', कोहली की कप्तानी पर रैना का बड़ा बयान
क्रिकेट फैंस के बीच यह बात हमेशा चल रही होती है कि विराट कोहली कब कोई आईसीसी ट्रॉफी या आईपीएल की ट्रॉफी कब उठाएंगे। गौरतलब है कि कोहली 2016 में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने और उसके
क्रिकेट फैंस के बीच यह बात हमेशा चल रही होती है कि विराट कोहली कब कोई आईसीसी ट्रॉफी या आईपीएल की ट्रॉफी कब उठाएंगे।
गौरतलब है कि कोहली 2016 में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने और उसके बाद कई मौके आए जब वो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के कागार पर पहुंचकर फिर से हार गए।
Trending
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और विराट कोहली के बहुत अच्छे दोस्त माने जाने वाले सुरेश रैना ने कहा है कि कोहली को थोड़ा समय और चाहिए जब वो खुद को बतौर कप्तान और स्थापित कर लें।
रैना ने कोहली को सपोर्ट करते हुए कहा है कि फाइनल में पहुंचना भी एक बड़ी चीज होती है और वहां तक का सफर तय करना कोई आसान चीज नहीं।
रैना ना न्यूज24 स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा," मुझे लगता है कि वो नंबर वन कप्तान रहे है। उनका रिकॉर्ड यह दर्शाता है कि उन्होंने बहुत कुछ जीता है। वो वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज है। आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे है और उन्होंने तो आईपीएल ट्रॉफी भी नहीं जीती है। मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा और समय देना चाहिए।"
आगे बात करते हुए रैना ने कहा कि आने वाले समय में लगातार एक साथ 2-3 वर्ल्ड कप आ रहे है। फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होता। बहुत बार आप कुछ चीजें छोड़ देते हो या चूक हो जाती है।