कौन है 9 साल की बच्ची जिसका खर्चा उठा रहे हैं विराट कोहली?
युवा एथलीट Pooja Bishnoi ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को धन्यवाद दिया है। विराट कोहली इस बच्ची का पूरा खर्चा उठा रहे हैं और उसे फ्लैट तक दिलवाया है।
Pooja Bishnoi on Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लोगों की मदद करने के लिए हमेशा से ही एक्टिव मोड में नजर आए हैं। विराट कोहली से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद किंग कोहली के प्रति आपके मन में सम्मान और बढ़ जाएगा। 9 साल की बच्ची का 5वीं का रिजल्ट आया उसने ट्विटर पर लोगों को बताया कि वो 76.17% के अंकों के साथ पास हो गई है। वहीं उसने अपने ट्वीट में विराट कोहली का भी जिक्र किया है।
पूजा बिश्नोई के ट्विटर पर रिपोर्टकार्ड का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा, 'आज मेरे 5th क्लास का रिजल्ट आया है। मेरे 76.17% अंक आए हैं। विराट कोहली सर को धन्यवाद देती हूं कि उन्होनें मुझे देश के 2nd रैंक वाले स्कूल में एडमिशन दिलाया। थैंक्यू।'
Trending
आज मेरे 5th क्लास का result आया है व 76.17% बनाएं है।
— Pooja Bishnoi (@poojabishnoi36) March 23, 2022
विराट कोहली सर को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होने मुझे देश की 2nd Rank वाली स्कूल में admission दिलाया। #ViratKohli
Thank You @imVkohli @vkfofficial pic.twitter.com/qppLqmFH0W
पूजा बिश्नोई एक छोटे से गांव गुड़ा बिश्नोइयान से तालुक्क रखती हैं। पूजा का सपना है कि वो एथलीट बनें और उनके इस सपने को पूरा करने में विराट कोहली उनकी मदद कर रहे हैं। विराट कोहली फाउंडेशन पूजा के ट्रैवल, न्यूट्रिशन, ट्रेनिंग का खर्च उठा रहा है। इसके अलावा विराट कोहली के फाउंडेशन ने पूजा को जोधपुर में फ्लैट भी दिलवाया है।
बता दें कि पूजा ने 3 साल की उम्र में ही एथलीट बनने की ओर अपने कदम बढ़ा दिए थे। 8 साल की उम्र में पूजा ने 3 किमी की दौड़ 12.50 मिनट में पूरी कर अंडर 10 विश्व रिकॉर्ड बनायार था। इसके अलावा पूजा बिश्नोई ने 6 साल की उम्र में 48 मिनट में 10 किमी की दौड़ पूरी की थी। दुबई सरकार द्वारा पूजा को आयरन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: आंखों में आंसू भरे धोनी ने बोला- 'JOB डन' VIDEO वायरल