'गर्व होता है जब तुम छक्के मारते हो', यूसुफ पठान ने छक्का खाने के बाद भाई की कुछ ऐसे की तारीफ
इरफान पठान और यूसुफ पठान जब भी मैदान पर एक दूसरे के विरोधी होते हैं तो फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है। कुछ ऐसा ही वन वर्ल्ड वन फैमिली कप के मैच के दौरान देखने को मिला।
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में वन वर्ल्ड ने 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में युवराज सिंह की वन फैमिली को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में सात देशों के 24 दिग्गज खिलाड़ियों ने साई कृष्णन में खेले गए एकमात्र मैच में भाग लिया। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वन वर्ल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन की 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी की मदद से जीत हासिल की।
हालांकि, इस मैच में विनिंग हिट वन वर्ल्ड के लिए खेल रहे इरफान पठान ने लगाया। वन वर्ल्ड के लिए खेल रहे यूसुफ आखिरी ओवर डालने के लिए आए और इरफान ने अपने भाई की गेंद पर छक्का लगाकर मैच फिनिश किया। इसके बाद दोनों भाईयों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। बड़े भाई यूसुफ ने इरफान की पीठ थपथपा कर उन्हें शाबाशी भी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
वहीं, मैच के बाद इरफान ने ये वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी शेयर किया और लिखा, 'ये भी तूने ही सिखाया।'
अपने भाई के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए यूसुफ ने भी लिखा, 'मुझे गर्व महसूस होता है जब तुम छक्के लगाते हो, ये और सिर्फ ये क्रेडिट ही मैं ले सकता हूं।'
I feel proud when you hit sixes. that’s the only the only credit I take
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) January 19, 2024
वहीं, इस मैच में बेशक यूसुफ पठान की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए 38 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान युवराज सिंह ने अपने ट्रेडमार्क के साथ मिड-विकेट पर दो छक्के लगाए और लेग पर उनके स्वीप ने उन्हें दो चौके लगाने में मदद की, जिससे उनकी पारी 10 गेंदों में 23 रन की रही।
Also Read: Live Score
क्रिकेट के महारथियों की शानदार कतार में हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन के साथ चामिंडा वास, आरपी सिंह और सात क्रिकेट प्रेमी देशों के अन्य लोग शामिल थे। 57 वर्षीय डैनी मॉरिसन ने 1996/97 में आखिरी बार पेशेवर रूप से खेलने के बाद मैदान पर जोरदार वापसी की।