सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में वन वर्ल्ड ने 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में युवराज सिंह की वन फैमिली को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में सात देशों के 24 दिग्गज खिलाड़ियों ने साई कृष्णन में खेले गए एकमात्र मैच में भाग लिया। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वन वर्ल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन की 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी की मदद से जीत हासिल की।
हालांकि, इस मैच में विनिंग हिट वन वर्ल्ड के लिए खेल रहे इरफान पठान ने लगाया। वन वर्ल्ड के लिए खेल रहे यूसुफ आखिरी ओवर डालने के लिए आए और इरफान ने अपने भाई की गेंद पर छक्का लगाकर मैच फिनिश किया। इसके बाद दोनों भाईयों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। बड़े भाई यूसुफ ने इरफान की पीठ थपथपा कर उन्हें शाबाशी भी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, मैच के बाद इरफान ने ये वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी शेयर किया और लिखा, 'ये भी तूने ही सिखाया।'