Advertisement

युसूफ पठान ने ऐसा कर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

  11 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ऑलराउंडर खिलाडी युसूफ पठान को हांग-कांग में होने वाले टी 20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दे दी है।  यह पहली दफा होगा जब किसी भारतीय को

Advertisement
युसूफ पठान ने ऐसा कर रचा इतिहास, बने पहले खिलाड़ी
युसूफ पठान ने ऐसा कर रचा इतिहास, बने पहले खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2017 • 08:38 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2017 • 08:38 PM

11 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ऑलराउंडर खिलाडी युसूफ पठान को हांग-कांग में होने वाले टी 20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दे दी है।  यह पहली दफा होगा जब किसी भारतीय को विदेशी टी- 20 लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई ने इजाजत दी है।

Trending

हांग-कांग में होने वाले टी20 ब्लिट्ज की टीम केंटन के लिए युसूफ पठान खेलते नजर आएगें। एबी डिविलियर्स सहित कई दिग्गज खिलाड़ी होगें आईपीएल 2017 से बाहर

हांगकांग क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कटलर ने इस बात की पुष्टी की है। टिम कटलर ने कहा कि " यह शानदार खबर है। इसके अलावा पठान को एनओसी देने पर बीसीसीआई की बहुत सराहना की है। भारत का यह पूर्व स्पिन गेंदबाज बना बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच

अब ऐसे में देखना होगा कि क्या बीसीसीआई और भी कई खिलाड़ियों के लिए ऐसा ही कदम उठाता है। धोनी इस सीरीज के बाद ले सकते हैं संन्यास

क्रिकेट हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कटलर ने यूसुफ को लीग में खेलने की इजाजत देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने साथ ही कहा है कि यूसुफ की मौजूदगी से हांगकांग में क्रिकेट को प्रचार-प्रसार मिलेगा। कटलर ने कहा, "यह एक शानदार खबर है और हम बीसीसीआई के बेहद आभारी हैं कि उन्होंने यूसुफ के खेलने पर अनापत्ति दे दी है।"

हांगकांग टी-20 लीग से जुड़ने वाले दुनिया के अन्य दिग्गजों में श्रीलंका के कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के डारेन सामी, न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन और दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज जोहान बोथा शामिल हैं। हांगकांग टी-20 लीग के दूसरे संस्करण में चार टीमें हिस्सा लेंगी। शेष तीन टीमों के नाम हैं - गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स लानताऊ, सिटी कैटाक और हांगकांग आइलैंट यूनाइटेड।

पांच दिवसीय टूर्नामेंट के शुरुआत चार दिन प्ले ऑफ मैच होंगे और हर टीम एकदूसरे के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 12 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement