इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में युवराज के चयन नहीं होने पर फैन्स ने बीसीसीआई की ()
2 नवंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जयंत यादव और हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया है तो वही चोट के कारण रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और धवन टीम में नहीं हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा और धवन की छुट्टी
आपको बता दें कि चयनकर्ताओं ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की है। गौतम गंभीर को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह दी है। इसके अलावा करूण नायर भी टीम इंडिया का हिस्सा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रहेगें।
सुरेश रैना के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद, यह खिलाड़ी लेगा रैना की जगह
टीम इंडिया के चयन के बाद ट्वीटर पर अपने चहेते युवराज सिंह को टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद फैन्स ने निराशा वयक्त की है। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में युवराज सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस किया था जिसके बाद फैन्स कयास लगाए जा रहे थे कि युवी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।