Yuvraj Singh (Twitter)
नई दिल्ली, 5 अप्रैल| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर खुद को लगातार सक्रिय किए हुए हैं। इस दौरान वह कभी लोगों के कामों की तारीफ करते हैं तो कभी खुद भी ट्रोल हो जाते हैं। युवराज ने शनिवार को अपने ट्विटर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लॉकडाउन के बीच कुछ पुलिसवाले सड़क किनारे बैठे गरीब लोगों को खाना खिला रहे हैं।
युवराज ने लिखा, "इन पुलिसकर्मियों की ओर से किए मानवता भरे इस काम को देखकर बेहद खुशी होती है। इस मुश्किल समय में अपना खाना साझा करना और उनकी दयालुता देख इनके लिए सम्मान पैदा होता है।"
युवराज ने साथ ही लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की।