बर्मिघम, 15 जून (CRICKETNMORE)| कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेंगे। ऐसे में अगर इस मैच में भारत जीत दर्ज करता है, तो यह टीम के साथ-साथ युवराज के लिए भी शानदार जीत होगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले, बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवसर पर युवराज का कहना है कि उनके लिए करियर का 300वां मैच खेलना एक बड़ी उपलब्धि है।