युवराज सिंह ()
8 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब में वापसी कर रहे युवराज सिंह पूरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं। युवराज सिंह अपनी बल्लेबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोरकार्ड
युवराज सिंह ने अपने 12 रन बनानें के लिए 22 गेंद का सामना किया। अपनी पारी में युवराज सिंह केवल 2 चौके ही जमा पाए।
क्रिकेट फैन्स को युवराज सिंह से काफी उम्मीदें थी लेकिन ऐसा हो ना सका और राहुल तेवतिया की गेंद पर एक बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर विजय शंकर के द्वारा लपके गए।