रणजी ट्रॉफी: युवराज सिंह का शानदार शतक,पंजाब की मजबूत शुरूआत
रोहतक, 13 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। हरफनमौला दिग्गज युवराज सिंह (नाबाद 164) और गुरकीरत सिंह (नाबाद 101) की नायाब शतकीय पारियों की बदौलत पंजाब ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में ठोस शुरुआत की है।
रोहतक, 13 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। हरफनमौला दिग्गज युवराज सिंह (नाबाद 164) और गुरकीरत सिंह (नाबाद 101) की नायाब शतकीय पारियों की बदौलत पंजाब ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में ठोस शुरुआत की है।
देखिए युवराज सिंह ने शतक जमाने के बाद इस तरह से मनाया जश्न, VIDEO
चौधरी बंशी लाल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच के पहले दिन पंजाब ने तीन विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए हैं।शतक बनाकर नाबाद लौटे कप्तान युवराज ने अब तक 241 गेंदें खेलकर 24 चौके लगाए हैं, जबकि गुरकीरत ने 102 गेंदों की अपनी तेज-तर्रार पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ दिया है।
Trending
धमर्शाला वन डे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर,धोनी का भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ बाहर
इससे पहले जीवनजोत सिंह (61) ने भी अहम योगदान दिया। हालांकि सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (2) और उदय कौल (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
मध्य प्रदेश ने अपने सभी नियमित छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन सफलता सिर्फ ईश्वर पांडेय और गौरव यादव को मिली। ईश्वर ने अब तक दो जबकि गौरव ने एक विकेट हासिल किया है।