Yuvraj Singh and Chadwick Walton (Twitter)
19 नवंबर,नई दिल्ली। युवराज सिंह यूएई में जारी अबुधाबी टी-10 लीग 2019 में मराठा अरेबियंस के अपने साथी खिलाड़ी चैडविक वॉल्टन को पंजाबी सिखा रहे हैं। युवराज ने अपने ट्विटर औऱ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह वेस्टइंडीज के वॉल्टन से पंजाबी में बात कर रहे हैं।
वॉल्टन पंजाबी में बात करते हुए इतने फनी लग रहे हैं कि युवराज अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
युवराज ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं,जिसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में उन्होंने 6 और दूसरे मैच में 14 रन बनाए।