27 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की तबीयत बिगड़ गई है। इसके चलते उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुए भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया।
मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार युवराज सिंह के अलावा टीम इंडिया के बाकी 14 खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि वो अगले दो-तीन दिनों में ठीक हो जाएंगे।
शुक्रवार को भारतीय टीम के लिए वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन हुआ था। बीमार युवराज सिंह के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पहले फुटबॉल खेला और फिर थोड़ी ट्रेनिंग की। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप