क्रिस गेल के सामने गेंदबाजी करने से डर गए थे युवराज सिंह Images ()
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) बहुत अच्छे दोस्त है। अक्सर वो एक साथ मैदान के बाहर मस्ती करते हुए नजर आते रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर Cricketnmore का एक वीडियो काफी तेजी से शेयर हो रहा है। जिसमें गेल युवराज सिंह की बॉलिंग के बारे में सवाल पूछने पर बड़ा ही मजे़दार जवाब देते हुए नज़र आए।
दरअसल Cricketnmore को दिए गए इंटरव्यू के दौरान गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) से बातचतीत में गेल ने कहा कि युवराज सिंह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। आप जानते हैं कि मेरे मन में युवी के लिए बहुत इज्जत हैं। एक बार युवराज ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि क्या आप मेरे फैशन शो का हिस्सा बनेंगे।