भारत को मिली 8 विकेट से हार लेकिन युजवेंद्र चहल ने इस बार अपनी बल्लेबाजी से किया यह खास कमाल
31 जनवरी। सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार को जारी चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम 92 रनों पर सिमट गई। यह वनडे मैचों में भारत का सातवां न्यूनतम स्कोर है। भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट
31 जनवरी। सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार को जारी चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम 92 रनों पर सिमट गई। यह वनडे मैचों में भारत का सातवां न्यूनतम स्कोर है। भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया है। स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रैंट बाउल्ट ने 21 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट लिए जबकि कोलिन ग्रैंडहोम को तीन सफलता मिली।
Trending
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि भारत की पारी में सर्वाधिक स्कोर युजवेंद्र चहल ने बनाया। युजवेंद्र चहल ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। ऐसा कर युजवेंद्र चहल ने एक खास कमाल अपने नाम कर लिया है।
Yuzvendra Chahal (18*) - highest individual score in this inngs for India
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 31, 2019
Only once before a #10 top scored for India in an ODI - Javagal Srinath (43) in 180 vs Pak, Toronto, 1998#NZvIND