X close
X close

VIDEO : रफ्तार से नहीं डरे चहल, जोसेफ को खड़े-खड़े मार दिया स्ट्रेट ड्राइव

भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय बल्लेबाज़ों में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली और टीम को इस सम्मानजनक स्कोर

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 09, 2022 • 17:41 PM

भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय बल्लेबाज़ों में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली और टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई गई।

हालांकि, पारी का आखिरी ओवर खत्म होते-होते युजवेंद्र चहल लाइमलाइट में आ गए। दरअसल, 237 के स्कोर में 11 रन का योगदान युजवेंद्र चहल का भी था और इस दौरान उन्होंने एक स्ट्रेट ड्राइव खेला जिस पर उन्हें चार रन भी मिले। उनका ये स्ट्रेट ड्राइव पूरे मैच में किसी भी अच्छे शॉट से कम नहीं था।

Trending


अल्ज़ारी जोसेफ पूरे मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पारी का आखिरी और 50वां ओवर डालने आए थे और चहल सामने स्ट्राइक पर थे। ऐसे में जोसेफ की सीधी तेज़ रफ्तार वाली गेंद पर चहल डरने की बजाय निडरता के साथ स्ट्रेट ड्राइव खेलते दिखे जिस पर उन्हें चौका मिला।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

उनके चौके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अब बल्ले के बाद चहल से गेंदबाज़ी में भी कमाल की उम्मीद होगी ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो पहले मैच के प्रदर्शन को यहां पर दोहराने में सफल होते हैं या नहीं।