भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड में चल रहा अपना काउंटी क्रिकेट सीजन अधूरा छोड़ दिया है। नॉर्थम्पटनशायर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी और चहल को उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहा। हालांकि चहल और क्लब ने इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है।
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट सीजन को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेल रहे चहल निजी वजहों से भारत लौट आए हैं और अब टीम के लिए आखिरी तीन मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
नॉर्थम्पटनशायर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "युजी चहल हमारे बचे हुए तीन मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। वे निजी कारणों से घर लौट गए हैं। हम उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।"
Yuzi Chahal won39;t be involved in our remaining three CountyChamp games after returning home due to personal reasons.
mdash; Northamptonshire Steelbacks (NorthantsCCC) September 5, 2025
We39;d like to thank Yuzi for all of his efforts and contributions this seasonpic.twitter.com/UQZD6AxkwO