टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल UAE में आयोजित टी 20 विश्व कप 2021 के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद से ही अपने करियर में कुछ कठिन समय से गुजर रहे हैं। T20I में लंबे समय तक भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था वहीं उनकी IPL टीम आरसीबी ने भी उन्हें रिटेन करने की जगह रिलीज करने का फैसला किया।
युजवेंद्र चहल ने पिछले महीने हुए न्यूजीलैंड T20I के साथ इंटरनेशनल सर्किट में वापसी की थी। T20I कप्तानी अब रोहित शर्मा के पास है और चहल ने कहा कि वह रोहित शर्मा की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।
चहल ने कहा, 'मैंने विराट भैया के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि रोहित भैया की कप्तानी में टी20 फॉर्मेट में मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा। मैं इंडिया ए टीम में राहुल द्रविड़ के बतौर कोच रहते हुए खेला हूं। वह एक महान कोच हैं। पारस म्हाम्ब्रे भी गेंदबाजी कोच हैं। मैंने उनसे अपनी गेंदबाजी पर चर्चा की थी। उनके इनपुट से मुझे निश्चित रूप से फायदा होगा।'