टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ऐसे बदनसीब गेंदबाज हैं जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की टीम में नहीं चुना गया था। टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक चहल को जब टी-20 टीम में जगह नहीं मिली थी तब उन्हें गहरा धक्का लगा था। चहल ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान चहल ने कहा है कि अचानक, ड्रॉप होने के फैसले के बाद 2-3 दिन तक वो काफी ज्यादा परेशान रहे थे।
युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मैं 4 साल तक टीम से बाहर नहीं हुआ था लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट से मुझे बाहर निकाल दिया गया। मुझे काफी बुरा लगा था, मैं दो-तीन दिन तक काफी परेशान रहा था। लेकिन, कुछ वक्त बाद ही आईपीएल शुरू होना था, ऐसे में मैं उसकी तैयारियों में लग गया। मैं वापस अपने कोचों के पास गया और उनसे काफी बात की।'