2-3 दिन तक काफी परेशान था, वर्ल्ड कप में ना चुने जाने पर अब बोले युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ऐसे बदनसीब गेंदबाज हैं जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की टीम में नहीं चुना गया था।
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ऐसे बदनसीब गेंदबाज हैं जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की टीम में नहीं चुना गया था। टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक चहल को जब टी-20 टीम में जगह नहीं मिली थी तब उन्हें गहरा धक्का लगा था। चहल ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान चहल ने कहा है कि अचानक, ड्रॉप होने के फैसले के बाद 2-3 दिन तक वो काफी ज्यादा परेशान रहे थे।
Trending
युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मैं 4 साल तक टीम से बाहर नहीं हुआ था लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट से मुझे बाहर निकाल दिया गया। मुझे काफी बुरा लगा था, मैं दो-तीन दिन तक काफी परेशान रहा था। लेकिन, कुछ वक्त बाद ही आईपीएल शुरू होना था, ऐसे में मैं उसकी तैयारियों में लग गया। मैं वापस अपने कोचों के पास गया और उनसे काफी बात की।'
युजवेंद्र चहल बोले फैंस, पत्नी और दोस्त लगातार कर रहे थे मुझे मोटिवेट।
युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मेरी पत्नी और परिवार मुझे लगातार प्रोत्साहित कर रहा था। मेरे फैन्स लगातार मोटिवेशनल पोस्ट डालते रहे। इसने मुझे उत्साहित किया। मैं ज्यादा देर तक नाराज नहीं हो सकता था, क्योंकि इससे मेरे आईपीएल फॉर्म पर असर पड़ता।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को टी20 विश्व कप 2021 की टीम में शामिल किया गया था। राहुल चाहर को शुरुआती मैचों में टीम में जगह नहीं मिली थी। टी20 विश्व कप 2021 में उन्होंने सिर्फ 1 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 1 भी विकेट नहीं लिया था।