25 मई,बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। गुजरात लांयस को 4 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंच गई । बैंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में सुपरमैन एबी डिविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 79 रन की पारी खेलकर टीम को फाइनल पहुंचा दिया। एबी डिविलियर्स के साथ ऐन मौके पर बल्लेबाजी करने उतरे इकबाल अबदुल्ला ने भी अपने तरफ से मिस्टर 360 का शानदार साथ दिया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में बराबर भूमिका निभाई। एबी डिविलियर्स को उनके मैच जिताऊ पारी के कारण मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
लेकिन इस मैच जिताऊ पारी का अंत बेहद ही ड्रेमेटिक रहा क्योंकि जश्न मनानें के क्रम में मिस्टर 360 अपने साथी खिलाड़ियों के द्वारा चोटिल हो गए जिससे बैंगलोर टीम मैनेजमेंट हताश हो गई और लगा कि कहीं डिविलियर्स का यह चोट बैंगलोर की टीम के लिए कोई बड़ी मुसीबत ना खड़ा कर दें।
हुआ यूं कि जैसी ही बैंगलोर की टीम ने मैच जीता वैसे ही डग आउट से कई खिलाड़ी जीत का जश्न मनानें के लिए डिविलियर्स के तरफ बधाई देने के लिए दौड़ पड़े लेकिन जैसे ही बैंगलोर के युजवेंद चहल डिविलियर्स के करीब पहुंचकर उनको गले लगाने के लिए उनपर कूदे तो इसी क्रम में हेलमेट का एक कोना डिविलियर्स के ठोड़ी पर जा लगा जिससे वहां चोट के निशान उभर गया।