एबी डिविलियर्स को लगी चोट, इस साथी खिलाड़ी को मांगनी पड़ी मांफी
25 मई,बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। गुजरात लांयस को 4 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंच गई । बैंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में सुपरमैन एबी डिविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए
25 मई,बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। गुजरात लांयस को 4 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंच गई । बैंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में सुपरमैन एबी डिविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 79 रन की पारी खेलकर टीम को फाइनल पहुंचा दिया। एबी डिविलियर्स के साथ ऐन मौके पर बल्लेबाजी करने उतरे इकबाल अबदुल्ला ने भी अपने तरफ से मिस्टर 360 का शानदार साथ दिया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में बराबर भूमिका निभाई। एबी डिविलियर्स को उनके मैच जिताऊ पारी के कारण मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
लेकिन इस मैच जिताऊ पारी का अंत बेहद ही ड्रेमेटिक रहा क्योंकि जश्न मनानें के क्रम में मिस्टर 360 अपने साथी खिलाड़ियों के द्वारा चोटिल हो गए जिससे बैंगलोर टीम मैनेजमेंट हताश हो गई और लगा कि कहीं डिविलियर्स का यह चोट बैंगलोर की टीम के लिए कोई बड़ी मुसीबत ना खड़ा कर दें।
Trending
हुआ यूं कि जैसी ही बैंगलोर की टीम ने मैच जीता वैसे ही डग आउट से कई खिलाड़ी जीत का जश्न मनानें के लिए डिविलियर्स के तरफ बधाई देने के लिए दौड़ पड़े लेकिन जैसे ही बैंगलोर के युजवेंद चहल डिविलियर्स के करीब पहुंचकर उनको गले लगाने के लिए उनपर कूदे तो इसी क्रम में हेलमेट का एक कोना डिविलियर्स के ठोड़ी पर जा लगा जिससे वहां चोट के निशान उभर गया।
पुरस्कार समारोह में डिविलियर्स जब रवि शास्त्री से बात कर रहे थे तो उनके ठोड़ी पर खुन का निशान साफ दिखाई पड़ रहा था। इसके बाद हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने अपने ट्विटर अकाउंट से डिविलियर्स के साथ किए गए अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और लिखा कि मुझे इसके लिए मांफ कर दें लेकिन आज रात जो खुशी आपने हमें दी है इसके लिए बहुत- बुहत शुक्रिया। इसके साथ – साथ युजवेंद चहल ने इकबाल अबदुल्ला के शानदार खेल के लिए उनके बधाई दी।
I'm really sorry bro @ABdeVilliers17 but thank for tonight #loveyou and not least @iqqiabdullah well done