Yuzvendra Chahal’s father reveals the reason why his son is wearing glasses ()
20 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के युवा स्पिनर यजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैचों और पहले टी20 मैच के दौरान नजरों वाला चश्मा पहने हुए नजर आए । यजवेंद्र के मैच के दौरान चश्मा पहनने को लेकर उनके पिता केके चहल ने खुलासा किया है।
इन 6 भारतीय क्रिकेटरों की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PHOTOS
सीनियर चहल ने मिड डे से बातचीत में कहा, “ साउथ अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले यजवेंद्र को आंख के डॉक्टर ने उन्हें कुछ मौकों पर चश्मा पहनने की सलाह दी थी। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान चश्मा नहीं पहन सकते, इसलिए वह फील्डिंग के दौरान पहनते हैं।’’