Advertisement

राहुल द्रविड़ ने दिया डेयरडेविल्स को आईपीएल जीतने का खास मंत्र

नई दिल्ली, 31 मार्च | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पूरी उम्मीद है कि टीम लीग के आने वाले दसवें संस्करण की अच्छी शुरुआत करेगी। आईपीएल-10 की शुरुआत पांच अप्रैल से

Advertisement
राहुल द्रविड़ ने दिया डेयरडेविल्स को आईपीएल जीतने का खास मंत्र
राहुल द्रविड़ ने दिया डेयरडेविल्स को आईपीएल जीतने का खास मंत्र ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 31, 2017 • 04:25 PM

नई दिल्ली, 31 मार्च | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पूरी उम्मीद है कि टीम लीग के आने वाले दसवें संस्करण की अच्छी शुरुआत करेगी। आईपीएल-10 की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है।  द्रविड़ ने पालम विहार स्थिति दिल्ली डेयरडेविल्स अकादमी में प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन अकादामी के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ तकरीबन 90 मिनट बिताए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 31, 2017 • 04:25 PM

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Trending

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें मैच परिस्थति से निपटने के रास्ते सुझाए। द्रविड़ खिलाड़ियों से काफी प्रभावित दिखे।  उन्होंने कहा, "मैं खुद इस दौर से गुजरा हूं इसलिए नई प्रतिभाओं को देखना मुझे उत्साहित करता है। उनके पास खेल और मैच परिस्थति के संबंध में हमेशा सवाल होते हैं।"

ज्यां पॉल ड्यूमिनी और क्विंटन डी कॉक की गैरमौजूदगी में द्रविड़ को टीम के युवा खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं।  द्रविड़ ने कहा, "हमारे पास सैम बिलिंग्स, करुण नायर, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, आदित्य तारे, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी हैं, उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारी कोशिश अपनी रणीनित को बेहतर करने और युवा खिलाड़ियों को मौके देने की होगी।"

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

उन्होंने कहा, "आईपीएल जैसे प्रारुप में खिलाड़ियों को आराम देना और उन्हें फिट रखना बेहद जरूरी है। हम इस बात पर भी ध्यान देंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।" दिल्ली की टीम में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के रूप में दो अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। 

द्रविड़ को उम्मीद है कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण आने वाले सत्र में टीम के फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए वह कप्तान जहीर खान पर ही निर्भर हैं।  उन्होंने कहा, "टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। इसलिए हमें जहिर की जरूरत है क्योकि वो ड्रेसिंग में अच्छी जानकारी और अनुभव लेकर आते हैं। आप जब आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलते हैं तो इसकी बेहद जरूरत होती है। कई युवा खिलाड़ी जहीर के साथ खेलना चाहते हैं क्योंकि वह उनके लिए प्ररेणास्त्रोत हैं।"

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement