क्या सच में आउट थे जैक क्रॉली ? DRS में जो दिखा उसे लेकर हो रहा है विवाद
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जैक क्रॉली अर्द्धशतक लगाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने 73 रनों की शानदार पारी खेली और जब तक वो क्रीज़ पर थे तब तक ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को आखिर तक ले जा सकता है और जीत भी सकता है लेकिन क्रॉली के आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें भी खत्म हो गई। हालांकि, जिस तरह से क्रॉली आउट हुए उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद चल रहा है।
कुलदीप की गेंद को क्रॉली ने बैकफुट पर मारने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके पैड्स में जा लगी। अंपायर ने नॉटआउट कहा और भारत ने रिव्यू ले लिया। रिव्यू से पता चला कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी जिसके चलते क्रॉली को आउट घोषित कर दिया गया। लंच से ठीक पहले ये एक महत्वपूर्ण विकेट था, क्योंकि क्रॉली इंग्लैंड के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 73 रन बनाकर खेल रहे थे।
Trending
These pictures are from different cameras. The one on the left is from the TV camera set up for the right arm over bowler a bit to the offside of middle stump. On the right is the Hawkeye camera which is behind middle stump. https://t.co/takl7A1iZ1
— cricketingview (@cricketingview) February 5, 2024
हालांकि, क्रॉली को आउट होते देख इंग्लैंड खेमा हैरान रह गया। ट्विटर पर भी इस विकेट को लेकर बहस शुरू हो गई। पहली बार देखने पर ये नॉट आउट लग रहा था और अंपायर माराइस इरास्मस ने भी नॉट आउट ही दिया था लेकिन डीआरएस के मुताबिक, गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी। हालांकि, फैंस के अलग-अलग स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि गेंद पहले से ही लाइन में थी और पैड पर टकराने से पहले गेंद लेग स्टंप से दूर जा रही थी।
That looked very off honestly. 3rd stump was almost visible when the ball hit the pads. Very hard to believe that impact was in line, not even in umpire's call.#INDvsENG pic.twitter.com/tROKPnvt3k
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) February 5, 2024
Also Read: Live Score
स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि जब गेंद बल्लेबाज के पैर से संपर्क में आई तो केवल 2.5 स्टंप ही दिखाई दे रहे थे। मानक नियमों के अनुसार, ऐसे परिदृश्य में हॉक-आई को स्टंप्स पर 'हिटिंग' परिणाम नहीं देना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा इसे अंपायर कॉल माना जाना चाहिए था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड की टीम यहां अनलक्की रही और भारत की टीम को एक लक्की ब्रेक थ्रू मिल गया।