Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या सच में आउट थे जैक क्रॉली ? DRS में जो दिखा उसे लेकर हो रहा है विवाद

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जैक क्रॉली अर्द्धशतक लगाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 05, 2024 • 13:20 PM
क्या सच में आउट थे जैक क्रॉली ? DRS में जो दिखा उसे लेकर हो रहा है विवाद
क्या सच में आउट थे जैक क्रॉली ? DRS में जो दिखा उसे लेकर हो रहा है विवाद (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने 73 रनों की शानदार पारी खेली और जब तक वो क्रीज़ पर थे तब तक ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को आखिर तक ले जा सकता है और जीत भी सकता है लेकिन क्रॉली के आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें भी खत्म हो गई। हालांकि, जिस तरह से क्रॉली आउट हुए उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद चल रहा है।

कुलदीप की गेंद को क्रॉली ने बैकफुट पर मारने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके पैड्स में जा लगी। अंपायर ने नॉटआउट कहा और भारत ने रिव्यू ले लिया। रिव्यू से पता चला कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी जिसके चलते क्रॉली को आउट घोषित कर दिया गया। लंच से ठीक पहले ये एक महत्वपूर्ण विकेट था, क्योंकि क्रॉली इंग्लैंड के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 73 रन बनाकर खेल रहे थे।

Trending


हालांकि, क्रॉली को आउट होते देख इंग्लैंड खेमा हैरान रह गया। ट्विटर पर भी इस विकेट को लेकर बहस शुरू हो गई। पहली बार देखने पर ये नॉट आउट लग रहा था और अंपायर माराइस इरास्मस ने भी नॉट आउट ही दिया था लेकिन डीआरएस के मुताबिक, गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी। हालांकि, फैंस के अलग-अलग स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि गेंद पहले से ही लाइन में थी और पैड पर टकराने से पहले गेंद लेग स्टंप से दूर जा रही थी।

Also Read: Live Score

स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि जब गेंद बल्लेबाज के पैर से संपर्क में आई तो केवल 2.5 स्टंप ही दिखाई दे रहे थे। मानक नियमों के अनुसार, ऐसे परिदृश्य में हॉक-आई को स्टंप्स पर 'हिटिंग' परिणाम नहीं देना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा इसे अंपायर कॉल माना जाना चाहिए था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड की टीम यहां अनलक्की रही और भारत की टीम को एक लक्की ब्रेक थ्रू मिल गया।


Cricket Scorecard

Advertisement