Zak crawley drs controversey
Advertisement
क्या सच में आउट थे जैक क्रॉली ? DRS में जो दिखा उसे लेकर हो रहा है विवाद
By
Shubham Yadav
February 05, 2024 • 13:20 PM View: 3075
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने 73 रनों की शानदार पारी खेली और जब तक वो क्रीज़ पर थे तब तक ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को आखिर तक ले जा सकता है और जीत भी सकता है लेकिन क्रॉली के आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें भी खत्म हो गई। हालांकि, जिस तरह से क्रॉली आउट हुए उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद चल रहा है।
कुलदीप की गेंद को क्रॉली ने बैकफुट पर मारने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके पैड्स में जा लगी। अंपायर ने नॉटआउट कहा और भारत ने रिव्यू ले लिया। रिव्यू से पता चला कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी जिसके चलते क्रॉली को आउट घोषित कर दिया गया। लंच से ठीक पहले ये एक महत्वपूर्ण विकेट था, क्योंकि क्रॉली इंग्लैंड के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 73 रन बनाकर खेल रहे थे।
Advertisement
Related Cricket News on Zak crawley drs controversey
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement