IND vs BAN 1st Test: चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बेशक भारतीय टीम जीत के रास्ते पर चलती दिख रही है लेकिन बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ जाकिर हसन ने फैंस के दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने बांग्लादेश को पहला टेस्ट जीतने के लिए 513 रनों का पहाड़नुमा टारगेट दिया लेकिन बांग्लादेश ने भी शानदार शुरुआत करके भारत को तगड़ा जवाब दिया।
नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े और भारत को पहले विकेट के लिए 47वें ओवर तक इंतज़ार करवाया। इस दौरान शांतो तो आउट हो गए लेकिन जाकिर ने एक छोर पर खूंटा गाड़े रखा। जाकिर ने जिस तरह से भारतीय स्पिनर्स को खेला ऐसा लगा ही नहीं कि ये उनका डेब्यू टेस्ट मैच है। इस दौरान उन्होंने अपने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले जाकिर हसन बांग्लादेश के केवल चौथे ही बल्लेबाज हैं। जाकिर से पहले ये कारनामा सिर्फ तीन ही बांग्लादेशी बल्लेबाज़ कर पाए थे और उन तीन खिलाड़ियों का नाम है अनीमुल इस्लाम, मोहम्मद अशरफुल और अबुल हसन। इसके अलावा जाकिर बांग्लादेश के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज़ भी हैं।
Well Played, Zakir Hasan #BANvIND #Bangladesh #IndianCricket pic.twitter.com/soHHKjvWuR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 17, 2022