ज़िम एफ्रो टी10 2023 के क्वालीफायर 1 में जोहान्सबर्ग बफेलोज ने यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से डरबन कलंदर्स को 6 विकेट से हरा दिया। उनकी इस पारी के दम पर जोहान्सबर्ग ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज पठान अंत तक खड़े रहे और टीम को जीत दिलवाकर ही वापस लौटे। इस मैच में जोहान्सबर्ग बफेलोज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आंद्रे फ्लेचर के बल्ले से निकले। उन्होंने 14 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा आसिफ अली ने 12 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली। वहीं निक वेल्च ने 9 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। जोहान्सबर्ग बफेलोज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट स्पिनर नूर अहमद ने अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट ब्लेसिंग मुजाराबानी और विक्टर न्याउची ने हासिल करें।
Far from over when @iamyusufpathan is in this form! #JBvDQ #T10League #ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/g6dVTBpqPt
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 28, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोहान्सबर्ग बफेलोज की टीम 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर और 142 रन बनाकर मैच जीत गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन यूसुफ पठान के बल्ले से निकले। उन्होंने 26 गेंद में 4 चौको और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अकेले ही दम पर जोहान्सबर्ग को जीत दिलवा दी। उनके अलावा कप्तान मोहम्मद हफीज ने 8 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। डरबन कलंदर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तैय्यब अब्बास को मिले। एक-एक विकेट तेंदई चतारा और डेरिन डुपाविलॉन को मिले।