टी-20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी को शुरू होने वाला है। ये बड़ा इवेंट भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे। टूर्नामेंट नज़दीक आने के साथ ही, ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बड़ी चाल चलते हुए वेस्ट इंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श को अपना नया बॉलिंग कंसल्टेंट नियुक्त करने की घोषणा कर दी है। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के एक बयान के अनुसार, वॉल्श ने बॉलिंग कंसल्टेंट के तौर पर अपना काम शुरू कर दिया है।
अपने समय के एक बड़े नाम, वॉल्श को उम्मीद है कि वो खिलाड़ियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, वॉल्श ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, एक टीम के तौर पर मिलकर काम करते हैं और परिस्थितियों के हिसाब से ढलते हैं, तो हमारे पास बहुत अच्छा मौका है। अटैक का कॉम्बिनेशन मुझे देखने में अच्छा लगा और टीम में काफी पोटेंशियल है।"
दिलचस्प बात ये है कि आने वाले वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के पास काफी अच्छा बॉलिंग अटैक होगा। ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा और टिनोटेंडा मापोसा टीम में पेसर हैं, जबकि ब्रैड इवांस और ताशिंगा मुसेकिवा ऑलराउंडर हैं, साथ ही वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ग्रीम क्रेमर और रज़ा स्पिन अटैक संभालेंगे। वॉल्श की बॉलिंग कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्ति की पुष्टि होने के बाद, ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर माकोनी सामने आए और वॉल्श के प्रभाव और खिलाड़ियों से उनकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने की क्षमता के बारे में बात की।