जिम्बाब्वे ने शनिवार (25 मार्च) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में नीदरलैंडज को 7 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। नीदरलैंड ने पहला मुकाबला जीता था, लेकिन जिम्बाब्वे ने वापसी करते हुए लगातार दो जीत हासिल की। नीदरलैंड के 231 रन के जवाब में जिम्बाब्वे ने 41.4 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। सीन विलियम्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 231 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मैक्स ओडॉड ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 6 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। उनके अलावा कॉलिन एकरमैन ने 55 गेंद में 2 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान एडवर्ड्स ने 34(41) और मूसा अहमद ने 29(43) रन का योगदान दिया।
जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सीन विलियम्स ने लिए। उनके अलावा 2 विकेट सिकंदर रजा ने झटके। वहीं तेंदाई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेस्ली मधेवेरे और ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक-एक विकेट लिया।